Posts

Showing posts from April, 2017
दिल्ली चलो कश्मीर चलो यहां चलो वहां चलो किनारा दे नारा देने वाले नेताओं ऐसे राजनीतिक रोटी सेकने वाले नेताओं मैं आपसे अपील करना चाहता हूं कि आप एक बार कश्मीर चलो का नारा दे हमारे जैसे कई ऐसे ही हुआ है जो आपके जैसे इस नारों का इंतजार कर रहे हैं कि एक बार कश्मीर चलने का नारा दिया जाए देश के सवा सौ करोड़ जनता में से कम से कम कुछ करो नगर युवा निकल गया तो युवा वहां पहुंचकर उन कश्मीरियों को जवाब दे सकते हैं पत्थर पर फेंकने वाले युवाओं को जवाब देंगे कश्मीर में जिस तरह से सैनिकों पर हमला किया है वहां के जिहादियों ने इससे हर बेटा का दिल में काफी ठेस पहुंचा है इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि इस बार कश्मीर चलो का नारा देना चाहिए मित्रों जय हिंद जय भारत भारत माता की जय